Sagar-सैलाब में तिनके की तरह बह गया ट्रैक्टर, उफनते नाले में दिखा रहा था होशियारी | sagar tv news |
सागर जिले में हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर है, ऐसे ही बरोदा गांव के एक नाले में ट्रेक्टर तिनके की तरह बह गया, जिसका वीडियो सामने आया है, दरअसल जैसीनगर तहसील क्षेत्र में बीती रात से लगातार बारिश हो रही है जिससे आसपास क्षेत्र के नदी नाले उफान पर हैं। वहीं बरौदा गांव के पास नाले में एक ट्रैक्टर बह गया है। हालांकि इसमें किसी प्रकार की जनहानि नहीं है लेकिन ट्रैक्टर अभी बीच नाले में फंसा हुआ है जिसे निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।
ग्रामीणों से शनिवार दोपहर 12:00 मिली जानकारी के मुताबिकनाले के उसे पर ट्रैक्टर खेत में फंसा हुआ था जिसे नाले को पार कर मुख्य सडक इस बार लाने की कोशिश की जा रही थी लेकिन तेज बहाव में ट्रैक्टर बह गया, हालांकि ट्रैक्टर ड्राइवर कूद कर किनारे आ गया फिलहाल ट्रैक्टर अभी नाले में फंसा हुआ है।