मालथौन में छात्रावास के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए भाजपा युवा नेता अभिराज सिंह
मालथौन/ मालथौन बस स्टैंड परिसर में आयोजित कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास के भूमि पूजन कार्यक्रम में भाजपा के युवा नेता अभिराज सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने बेसरा में 1.78 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले छात्रावास का भूमि पूजन किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित विद्यार्थियों को युवा भाजपा नेता अविराज सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि भोपाल से माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी ने प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना अंतर्गत 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त विद्यार्थियों को सिंगल क्लिक के माध्यम से लैपटॉप क्रय हेतु 25 हजार राशि प्रदान की है, इसके लिए मैं सभी प्रतिभाशाली युवा छात्र-छात्राओं को बधाई देता हूॅं साथ ही हमारे मुख्यमंत्री मोहन यादव जी का भी अभिनंदन करता हूॅं जिन्होंने प्रदेश के 94 हजार छात्रों को लैपटॉप खरीदने के लिए 25-25 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की है।
उन्होंने कहा कि देश का आगे बढाने के लिए तीन प्रतिभाएं हैं प्रतिभाशाली आबादी, सकारात्मक सोच और टेक्नोलॉजी। आज टैक्नोलॉजी के क्षेत्र में भारत देश निरंतर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने एआई आधारित आर्टिफिशियल इंटेलीजेंसी के माध्यम से कैसे हम अपने काम को आसानी से कर सकते है इसका विवरण विद्यार्थियों को दिया। उन्होंने कहा कि चैटजीपीटी के माध्यम से हम कुछ भी पूछ सकते हैं अपनी दैनिक दिनचर्या का शेड्यूल बना सकते हैं। आज के समय में सोशल मीडिया के माध्यम से हम अपने विचार पूरे विश्व में साझा कर सकते हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।