रेत ठेकेदार की फ़िल्मी स्टाइल में ग्रामीणों के साथ बड़ी कहासुनी । शहडोल न्यूज़ |
एमपी के शहडोल जिले के बुढार थाना क्षेत्र के जरवाही गांव में रेत ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा रेत चोरी के शक में ग्रामीणों से लाठी-डंडों से मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। इस हमले में केशव और प्रकाश नामक दो ग्रामीणों को गंभीर चोटें आई हैं। आरोप है कि हमलावरों ने न केवल गाड़ियों में तोड़फोड़ की, बल्कि ग्रामीणों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और उनके मोबाइल व नकदी भी छीन ली। हमले का एक वीडियो भी सामने आया है,
जिसमें कंपनी के कर्मचारी गाड़ी में पत्थर और डंडे लेकर जाते दिख रहे हैं। आरोपित सहकार ग्लोबल कंपनी के कर्मचारी बताए जा रहे हैं, जो रेत खनन का ठेका लिए हुए हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि रेत माफिया लंबे समय से क्षेत्र में दबंगई और अवैध वसूली कर रहे हैं। वे आए दिन वाहनों को रोककर ग्रामीणों को धमकाते और पैसे ऐंठते हैं। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। बड़ी संख्या में ग्रामीण थाने पहुंचकर प्रदर्शन करने लगे और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने ग्रामीणों की शिकायत पर जानलेवा हमला, लूट व अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।