Sagar-पढ़ाई में था कमजोर फिर खेल को बनाया ताकत, मुंह देखते रहे गए ताना मारने वाले, अब रचेंगे इतिहास
सागर में 16 साल के आर्यन सिंह ने मार्शल आर्ट में कमाल कर दिया है. कूड़ो वर्ल्ड चैंपियनशिप इतिहास रचने बुल्गारिया पहुंच गए है. आर्यन सिंह आर्मी पब्लिक स्कूल से 12th की पढ़ाई कर रहा है लेकिन शुरू से ही उसकी पढ़ाई लिखाई में मन नहीं लगता था जिसकी वजह से स्कूल के टीचर परेशान रहते थे और वह आर्यन को ताना मारा करते थे इसकी शिकायत कभी पेरेंट्स से तो कभी स्पोर्ट टीचर से करते थे. लेकिन आर्यन ने फिर खेल को अपनी ताकत बनाया, बता दें कि सागर से जो चार खिलाड़ी बुल्गारिया गए हैं उसमें से एक आर्यन सिंह भी है.
आर्यन के सफर को लेकर कोच शुभम राठौड़ बताते हैं कि यहां तक पहुंचाने के आर्यन दिन रात मेहनत की है, वह अपनी कैटेगरी में इंडिया का बेस्ट प्लेयर है, आर्यन कक्षा छठवीं से मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण ले रहा है साल 2019 में डिस्ट्रिक्ट लेवल पर पहले ही टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीत था इसके बाद कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा, यहां तक की प्रैक्टिस के दौरान एक बार उसका हाथ फैक्चर हो गया था एक बार सर फूट गया था
आर्यन कहते हैं कि मुझे यह अवसर मध्य प्रदेश कूड़ो संगठन के स्टेट प्रेसिडेंट डॉक्टर एजाज खान के मार्गदर्शन और आशीर्वाद से मिला,
आर्यन की इस उपलब्धि पर मेजर जनरल टीजी कृष्णन और आर्मी पब्लिक स्कूल की प्राचार्य ज्योति दुबे द्वारा सम्मानित किया गया,
आर्यन के पिता नरेंद्र सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के एटा के रहने वाले हैं. लेकिन आर्मी की नौकरी के दौरान उनकी पोस्टिंग की वजह से बार-बार फैमिली के साथ मूवमेंट होता रहा, लेकिन अपने बेटे के खेल में रुचि को देखते हुए इनके पिता सागर में ही रिटायरमेंट की बाद सेटल हो गए हैं