3 महीने पहले हुआ था निकाह, गर्लफ्रैंड से बात करने रोका तो दे दिया फ़ोन पर दिया 3 तलाक, केस दर्ज
एमपी में तीन तलाक के मामले सामने आया है। यहाँ जबलपुर में शाहरुख खान नाम के व्यक्ति पर आरोप है है की उसने फ़ोन पर तीन बार तलाक तलाक तलाक बोलकर अपनी पत्नी को छोड़ दिया। जी हाँ गोहलपुर थाने में शिकायत करने पहुंची पीड़िता ने बताया की तीन महीने पहले ही परिवार की सहमति से उसका निकाह हुआ था | निकाह के बाद उसका शौहर किसी से रात भर छिप कर बात करता था।
पति का किसी लड़की के साथ अफेयर होने का शक हुआ तो पीड़िता ने एक बार उसे बात करते पकड़ भी लिया था और फिर समझने की कोशिश की लेकिन पति शाहरुख खान नहीं माना उल्टा उसके साथ मारपीट कर दी थी। पीड़िता का कहना है शादी के 20 दिन बाद ही अपने घर वापिस आ गई थी। घर आने पर भी फ़ोन पर समझने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माना और यह कह कर बात ख़तम कर दी की वो किसी और से प्यार करता है साथ ही फ़ोन पर ही तीन बार तलाक बोलकर उसके पति ने तलाक दे दिया।
पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने bns की धारा 85,5, 4 और 3 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही आगे की कारवाही शुरू कर दी है।