राजा रघुवंशी की बहन सृष्टि पर अब असम में केस दर्ज | Raja Sonam Case News | sagar tv news |
इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक नया मोड़ सामने आया है। असम पुलिस ने राजा की मौसेरी बहन सृष्टि रघुवंशी के खिलाफ केस दर्ज किया है। सृष्टि पर आरोप है कि उसने एक वायरल वीडियो में दावा किया था कि राजा की हत्या असम में नरबलि के तहत की गई है। इस बयान को धार्मिक भावनाएं भड़काने वाला मानते हुए पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
कामाख्या मंदिर प्रशासन ने साफ शब्दों में नरबलि की किसी भी परंपरा से इनकार करते हुए कहा है कि मंदिर केवल वैदिक अनुष्ठानों के लिए जाना जाता है। पुजारी ने जोर देकर कहा कि हर साल लाखों श्रद्धालु यहां आते हैं और इस तरह के बेबुनियाद आरोप मंदिर की प्रतिष्ठा को धूमिल करते हैं।कामाख्या मंदिर के पुजारी ने असम सरकार से अपील की है कि शक्ति पीठों की गरिमा बनाए रखने के लिए ऐसे बयानों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
इस बीच, सृष्टि ने अपने वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर माफी मांगी है। उसने कहा कि यह बयान उसने भावुक होकर दिया था और उसका इरादा किसी धर्म या समुदाय की भावना को ठेस पहुंचाने का नहीं था। सृष्टि के भाई विपिन रघुवंशी ने भी कहा कि सृष्टि पहले ही सार्वजनिक रूप से माफी मांग चुकी है और यदि जरूरत पड़ी, तो वे असम जाकर स्थिति स्पष्ट करेंगे।
गौरतलब है कि राजा और सोनम की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी। 21 मई को वे हनीमून के लिए मेघालय पहुंचे थे, जहां 23 मई को राजा नोंगरियाट गांव के पास लापता हो गए। उनका शव 2 जून को एक घाटी में मिला, जबकि सोनम 9 जून को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से बरामद हुई। अभी इस मामले के सभी आरोपी मेघालय पुलिस की अंडरइन्वेस्टिगेशन में है