सिंधिया महल तक जाने वाली 18 करोड़ की सड़क, 18 दिन में 18 बार धंसीं | Gwalior News
भष्ट्राचार, वादा खिलाफी और कमलनाथ सरकार पर ना जाने कितने आरोप लगा कर ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में आये थे लेकिन अब वो ट्रोलर्स के निशाने पर है। वजह है ये तस्वीरे, दरसअल तस्वीरो में दिखाई दे रही सुरंग कोई सुरंग नहीं बल्कि 18 करोड़ की लागत से बनी सड़क है, ये सड़क भी कोई आम नहीं बल्कि सिंधिया महल तक जाने वाली है।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के शहर ग्वालियर से सामने आ रही है ये तस्वीरें खास और सुर्खियों में भी इसलिए है क्योकि सड़क उनके महल तक जाती है। ग्वालियर में 18 करोड़ की लागत से बनी सड़क पिछले 18 दिनों में 18 बार धस चुकी है। बताया गया कि इसे 18 दिन पहले ही तैयार किया गया था। 6 महिनों में बनी सड़क बारिश में हफ्ते भर भी नहीं टिक पाई।
बता दें कि इस सड़क निर्माण के कारण यहां के लोग पिछले 6 महिनों से वन वे से होकर गुज़रते थे जहां आए दिन वन-वे के कारण ट्रैफिक जाम के हालातों का सामना करना पड़ रहा था। करीब 3 किलोमीटर की ये डामर रोड बारिश के मौसम में इतनी धंसी कि इसने सुरंग का रूप ले लिया। गड्ढों में समा चुकी सड़क ग्वालियर के हुए विकास की पोल खोल रही है
एक तरफ भोपाल के 90 डिग्री मोड़ वाले ब्रिज को लेकर मोहन सरकार की आलोचना हो रही थी अब ग्वालियर की सुरंग नुमा सड़कें शासन प्रशासन की लापरवाही और विकास कामों में हो रही घोटालेबाजी को आइना दिखा रही है। जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है यूजर्स तरह तरह के meme बना रहे है। एक यूजर ने लिखा की जब महाराजा की सड़क का ये हाल है
तो सोचिए आम जनता का क्या होगा वही कोई सरकार पर निशाना साधते हुए इसे डबल इंजन का गड्ढों वाला विकास कह रहा है तो कोई पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के वयान मध्यप्रदेश की सड़कें अमेरिका से अच्छी है पर तंज कस रहा है। कुल जमा यह कि लोग सड़क की सुरंग और गड्ढों पर जमकर meme बना रहे हैं और सरकार ठेकेदार पर निशाना साध रहे हैं।
अब घटना की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर रुचिका चौहान ने तत्काल उच्च स्तरीय तकनीकी जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने दो सदस्यीय तकनीकी समिति का गठन किया है जो अगले 5 दिनों में विस्तृत रिपोर्ट सौंपेगी।