सागर में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, जीतू पटवारी के खिलाफ हुई FIR के विरोध में
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ अशोकनगर के मुंगावली में दर्ज एफआईआर को लेकर कांग्रेस ने तीखा विरोध शुरू कर दिया है। सागर में बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण और जिला कांग्रेस ने ज्ञापन सौपा। जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष डॉ. आनंद अहिरवार और जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकाला और कोतवाली थाने पहुंचकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।
कांग्रेस ने इस एफआईआर को राजनीति से प्रेरित और झूठा करार देते हुए इसे तत्काल रद्द करने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया कि 25 जून को पटवारी ओरछा दौरे पर थे, जहां मुडरा निवासी गजराज और रघुराज लोधी ने उनसे मुलाकात की। इनका आरोप था कि सरपंच के बेटे विकास और उसके साथियों ने मारपीट कर उनकी बाइक छीन ली। एफआईआर में दावा किया गया कि पटवारी ने पीड़ितों को मानव मल खिलाने की बात कहने को उकसाया, जो पूरी तरह निराधार है। कांग्रेस का कहना है कि अशोकनगर कलेक्टर ने जिले की बदनामी रोकने के लिए पीड़ितों पर दबाव बनाकर शपथ पत्र लिया, जिसके आधार पर यह एफआईआर दर्ज की गई।
डॉ. आनंद अहिरवार ने चेतावनी दी कि यदि यह प्रकरण वापस नहीं लिया गया, तो जिले में ब्लॉक से लेकर जिला स्तर तक आंदोलन किया जाएगा। पूर्व मंत्री हर्ष यादव ने कहा कि पटवारी जनता की समस्याओं को गंभीरता से उठा रहे हैं, जो सत्ताधारी भाजपा को पसंद नहीं आ रहा। उन्होंने भाजपा पर संविधान विरोधी और लोकतंत्र को कुचलने का आरोप लगाया। सुरखी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने कहा कि भाजपा धर्म के नाम पर गरीबों और कमजोर वर्गों का शोषण कर रही है। जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वे डरे हुए हैं और झूठी एफआईआर के जरिए पटवारी को दबाने की कोशिश कर रहे हैं।इस अवसर पर रमाकांत यादव, जगदीश यादव, सुरेंद्र सुहाने, कमलेश साहू, आशीष राजोरिया सहित कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।