सागर-सुबह कार से दोस्त से मिलने जाते समय हो गई बड़ी अनहोनी,भोपाल में कर रहा था पढ़ाई | sagar tv news
सागर शहर के गोपालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सिटी फॉरेस्ट के पास मंगलवार अलसुबह एक दर्दनाक हादसे में 19 वर्षीय सक्षम जैन की जान चली गई। सक्षम भोपाल के प्रेस्टीज कॉलेज में बीबीए सेकंड ईयर का छात्र था और छुट्टियों में सागर अपने घर आया हुआ था। सुबह वह कार से दोस्त से मिलने निकला था, तभी यू-टर्न लेते समय कार अनियंत्रित होकर पलट गई ।सक्षम सुबह करीब 4 बजे अपनी कार MP-20-CF-9377 से किसी दोस्त से मिलने घर से निकला था। बताया जा रहा है कि जाते-जाते उसे कोई जरूरी बात याद आ गई और वह यू-टर्न लेने लगा। इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर पलट गई। सिटी फॉरेस्ट के सामने यह हादसा हुआ, जिसमें सक्षम को सिर में गंभीर चोटें आईं।
सुबह 5 बजे गोपालगंज पुलिस का फोन परिवार को आया। जैसे ही सूचना मिली, परिवार के लोग मौके और फिर अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद देर रात सक्षम की जान चली गई। मृतक सक्षम शहर के प्रतिष्ठित "निबुआ वाले" जैन परिवार से ताल्लुक रखता था। उनके दादा डॉ. सुभाष जैन, पिता सचिन जैन केमिस्ट और पूरा परिवार इस असामयिक हादसे से सदमे में है। बुधवार को गहरा शोक और सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में अंत्येष्टि की गई।
सक्षम दो भाइयों में बड़ा था और भोपाल में बीबीए सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रहा था। छोटा भाई अभी 6वीं कक्षा में पढ़ता है। वह ड्राइविंग लाइसेंसधारी था और अच्छी तरह से वाहन चला लेता था। यह सिर्फ एक हादसा नहीं, एक परिवार का उजड़ जाना है। सागर शहर ने एक होनहार बेटे को खो दिया है। सामाजिक, शैक्षणिक और पारिवारिक दृष्टि से यह अपूरणीय क्षति है। सक्षम की स्मृति लंबे समय तक लोगों के मन में जीवित रहेगी।