पहली ही बारिश में ढह गई 10 लाख से बनी बाउंड्री वॉल, आंगनबाड़ी के बच्चों से खिलवाड़ ! MP Chhatarpur News
भ्रष्टाचार को उजागर करती ये तस्वीरें साफ दिखाती हैं कि कुछ लोग अपने फायदे के लिए मासूम बच्चों की जान जोखिम में डाल देते हैं। करीब एक साल पहले, 9 लाख 50 हजार रुपये खर्च कर बनवाई गई आंगनबाड़ी की बाउंड्री वॉल बारिश की पहली मार भी नहीं सह पाई और गिर गई। यह घटना एमपी छतरपुर जिले की जनपद पंचायत बिजावर के ग्राम पंचायत अंगौर की है, जहां 2022-23 में शंकरपुरी में यह आंगनबाड़ी बनाई गई थी। जैसे ही बारिश शुरू हुई, आंगनबाड़ी की छत से पानी टपकने लगा और थोड़ी ही देर में चारों तरफ बनी बाउंड्री वॉल भी गिर गई।
खुशकिस्मती रही कि उस वक्त वहां कोई बच्चा मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। आंगनबाड़ी की सहायिका और कार्यकर्ता ने आरोप लगाया है कि निर्माण में भारी भ्रष्टाचार किया गया, जिससे यह सब हुआ। सरकार तो आंगनबाड़ी बनाने के लिए लाखों रुपये देती है, लेकिन पंचायत के कुछ जिम्मेदार लोग इस पैसे का गलत इस्तेमाल कर देते हैं। इस पूरे मामले में अब परियोजना अधिकारी और जनपद पंचायत बिजावर के सीईओ ने कार्रवाई करने की बात कही है।