सर्किट हाउस की पहाड़ी पर कपल में ये क्या हुआ, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल | MP News Damoh News
MP के दमोह के सर्किट हाउस की पहाड़ी पर एक युवक-युवती के बीच हुए आपसी विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। जानकारी के मुताबिक , किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई थी, जिसे राहगीरों ने देखा और पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को शांतिपूर्वक थाने ले जाकर बातचीत की। पुलिस द्वारा परिजनों को बुलाया गया और आपसी सहमति से मामला सुलझाया गया। कोतवाली थाना प्रभारी मनीष कुमार के अनुसार, दोनों एक-दूसरे के परिचित और रिश्तेदार हैं। बातचीत और समझाइश के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।