एसपी ने थाना प्रभारी को जुआ खिलाने के आरोप में किया अटैच, जुआरी ने बताया कि 25 हजार का दिन जाता था
एमपी के सागर संभाग के छतरपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र बड़ा मलहरा के बाजना थाना में पदस्थ थाना प्रभारी राजेश सिकरवार को जुआ खिलाने के आरोप में अटैच कर दिया गया है। एसपी आगम जैन ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। इतवार की रात्रि में एसडीओपी बड़ामलहरा ने अन्य थाने की पुलिस और थाना प्रभारी के साथ जुआ के अड्डों पर रेड डाली थी। इस कार्रवाई में 1 लाख से अधिक जुआ और गाड़ी, दर्जनों जुआरी दबोचे गए थे। जुआरी ने बताया कि 25 हजार का दिन जाता था थाने की पुलिस को।
एसपी आगम जैन ने बताया कि टीआई राजेश सिकरवार की संलिप्तता पाए जाने पर उन्हें लाइन अटैच कर दिया गया है। अब बाजना टीआई अयोध्या प्रसाद को बनाया गया है। एसपी ने कहा कि जुआ और अपराध के खिलाफ उनकी कार्रवाई जारी रहेगी।
छतरपुर पुलिस ने जुआ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। बाजना टीआई राजेश सिकरवार को जुआ खिलाने के आरोप में अटैच कर दिया गया है। एसपी आगम जैन ने कहा कि जुआ और अपराध के खिलाफ उनकी कार्रवाई जारी रहेगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।