खेत में काम कर रहे आदिवासी किसान पर भालू का अटैक, हालत गंभीर | Bada Malhera News | sagar tv news |
मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में जंगली भालू की मौजूदगी से दहशत का माहौल बन गया है। इस जंगली भालू ने एक ग्रामीण पर हमला भी कर दिया जिसमे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। दरअसल जिले के बड़ामलहरा की रामटोरिया ग्राम पंचायत में जंगली भालू की मौजूदगी देखी गयी। जिसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को तुरंत दी गई। लेकिन शाम तक मौके पर कोई भी वन विभाग का कर्मचारी नहीं पहुंचा।
इसी बीच, ग्राम रामटोरिया गुंजोरा निवासी कन्हैया आदिवासी अपने खेत में काम कर रहा था। तभी झाड़ियों से निकले जंगली भालू ने अचानक उस पर हमला कर दिया। हमले में कन्हैया गंभीर रूप से घायल हो गया है। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से उसे भालू से बचाया और तत्काल अपने निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुवारा ले गए। वहां डॉक्टर आनंद यादव ने उसका प्राथमिक उपचार किया और हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल टीकमगढ़ रेफर कर दिया।
इस घटना ने वन विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जबकि नियमों के अनुसार, यदि कोई व्यक्ति वन्य प्राणी के हमले में घायल होता है, तो विभाग को तत्काल उपचार और सहायता दी जाती है। लेकिन इस मामले में विभाग की कोई सक्रियता नहीं दिखी, जिससे ग्रामीणों में रोष है। घटना के बाद इलाके में डर का माहौल है और लोग वन्य जीव सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं।