Sagar- रावतपुरा सरकार बोले कन्याओं का शिक्षण पुण्य कार्य, क्षत्रिय महासभा साधुवाद की पात्र
परम पूज्य रविशंकर महाराज रावतपुरा सरकार ने कहा कि कन्याओं का शिक्षण कार्य भौतिक, सामाजिक और आध्यात्मिक रूप से स्तुत्य कार्य है। यह कार्य वही कर सकता है जो आध्यात्मिक शक्ति से संपन्न हो। बामोरा में महाराणा प्रताप सामुदायिक भवन में छात्रावास के माध्यम से 36 कन्याओं का शिक्षण होगा, इसके लिए भूपेंद्र सिंह जी का परिवार और क्षत्रिय महासभा साधुवाद के पात्र हैं। सागर के मकरोनिया के बामोरा में महाराणा प्रताप सामुदायिक भवन का लोकार्पण परम पूज्य रावतपुरा सरकार ने पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह के साथ किया। इस भवन का उपयोग कन्याओं के निःशुल्क छात्रावास के रूप में होगा, जिसमें इस सत्र से 36 कन्याओं को उच्च अध्ययन के लिए पूरी सुविधाओं के साथ पूरी तरह निः शुल्क आवासीय व्यवस्था की गई है।
पूर्व मंत्री पं गोपाल भार्गव ने कहा कि महाराणा प्रताप सामुदायिक भवन में कन्या छात्रावास के रूप में आज बहुत ही लोकोपयोगी व श्रेष्ठ कार्य का शुभारंभ हुआ है। उन्होंने कहा कि यह प्रकल्प वंचित और अभाव ग्रस्त बच्चियों के काम आएगा और उपयोगी होगा। पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि आधा एकड़ भूमि पर 1.25 करोड़ की लागत से बने इस भवन के प्रथम तल पर 18 कमरे, किचन, मेस, अनेक बाथरूम्स, गार्डन जैसी सभी व्यवस्थाएं हैं। उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों के लिए यह निःशुल्क आवासीय व्यवस्था होगी। परम पूज्य श्री रविशंकर जी महाराज रावतपुरा सरकार ने कन्याओं के शिक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला। महाराणा प्रताप सामुदायिक भवन का लोकार्पण एक महत्वपूर्ण कदम है जो कन्याओं को उच्च शिक्षा के अवसर प्रदान करेगा। पूर्व मंत्री और पूर्व गृहमंत्री ने भी इस कार्य की सराहना की और कहा कि यह प्रकल्प वंचित और अभाव ग्रस्त बच्चियों के लिए उपयोगी होगा।