Sagar- डीजल में पानी मिलने के बाद पेट्रोल पंपों की जांच शुरू होने से मची खलबली
मुख्यमंत्री के काफिले में लगी गाड़ियों के डीजल में पानी मिलने की घटना के बाद प्रशासन सकते में आ गया है। इसके बाद पूरे प्रदेश में पेट्रोल पंपों की जांच की जा रही है। इसी क्रम में सागर जिले के बीना में एसडीएम विजय डेहरिया, तहसीलदार अंबर पंथी, एसडीओपी नितेश पटेल और टीआई अनूप यादव की टीम सर्वोदय चौराहा स्थित शाह पेट्रोल पंप पर पहुंची।
यहां उन्होंने पेट्रोल और डीजल की गुणवत्ता व माप की जांच की, जिसमें कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई। इसके अलावा, ग्राहकों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि कुछ वर्षों से जमीन का डायवर्सन शुल्क जमा नहीं हुआ था, जिसे मौके पर ही जमा कराया गया।
इसके बाद टीम ने एचपी गैस एजेंसी का निरीक्षण किया और वहां मौजूद कर्मचारियों को निर्देश दिए कि सिलेंडरों का वितरण केवल गोदाम से किया जाए। आवासीय क्षेत्र से वितरण न किया जाए।
इसके पश्चात टीम कच्चा रोड स्थित भारत गैस एजेंसी पहुँची, जहाँ लोडिंग वाहन में भरे हुए सिलेंडर रखे थे। इस संबंध में संचालक ने बताया कि एजेंसी में गैस सिलेंडर का कोई स्टॉक नहीं है, सभी सिलेंडर वाहन में रखे गए हैं, जो नियमानुसार हैं। इस पर एसडीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि होम डिलीवरी केवल गोदाम से ही की जाए। उन्होंने कहा कि आवासीय क्षेत्र या एजेंसी परिसर से सिलेंडर का वितरण नहीं किया जा सकता, इसलिए सभी गैस एजेंसी संचालकों को इस संबंध में स्पष्ट हिदायत दी गई है।
एसडीएम ने यह भी बताया कि शहर के अन्य पेट्रोल पंपों की भी जांच की जाएगी। इस निरीक्षण दल में पटवारी सहित राजस्व विभाग के अन्य कर्मचारी भी शामिल थे।