अमानक खाद्य पदार्थ के निर्माण और विक्रेताओं पर हुई छापामार कार्यवाही, जिला कलेक्टर के निर्देश पर
एमपी के मुरैना जिला कलेक्टर अंकित अस्थाना के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा दल ने बागचीनी तथा जौरा थाना क्षेत्र के पानी, घी, आइसक्रीम, पनीर निर्माताओं व विक्रेताओं पर छापामार कार्यवाही की। इस दौरान पानी पेकिंग की फैक्ट्री तथा गोपाल किराना स्टोर को शील्ड किया गया। जौरा तहसील के बसंत नगर में संचालित था बिना लाइसेंस के पानी प्लांट। अमानक घी का विक्रय किया जा रहा था गोपाल किराना स्टोर पर। जौरा नगर में दुकान पर पूजा नाम से सिंथेटिक घी का कर रहे थे विक्रय। तीन टीन घी किया जब्त। मधुर आइसक्रीम फेक्ट्री संचालक को दिया कारण बताओ नोटिस। एक्सपायरी डेट का एसेंस कर रहे थे उपयोग।
सिंथेटिक पनीर फैक्ट्री से 30 किलो पनीर किया जब्त। रिफाइंड व दूध पाउडर से बनाया जा रहा था उरहेड़ी गांव में मिलावटी पनीर। खाद्य सुरक्षा दल ने पानी, घी, आइसक्रीम तथा पनीर के लिये नमूने लिए। जांच में आई रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्यवाही। जिला कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा दल लगातार कार्रवाई कर रहा है। मुरैना जिला कलेक्टर अंकित अस्थाना के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा दल ने अमानक खाद्य पदार्थ के निर्माण व विक्रेताओं पर बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान कई जगहों पर छापेमारी की गई और अमानक सामग्री जब्त की गई। आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।