सागर-एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत शाला परिसर में किया गया वृक्षारोपण
बच्चों और शाला परिवार ने मिलकर लगाए नीम, आम, अमरूद जैसे फलदार वृक्ष
सागर जिले के हिन्नौद में एक पेड़ मां के नाम" भावनात्मक और पर्यावरणीय चेतना से प्रेरित अभियान के अंतर्गत हिन्नौद गांव की शाला में बच्चों और शाला परिवार ने मिलकर वृक्षारोपण कर एक सराहनीय पहल की। इस आयोजन में शाला के शिक्षकों, विद्यार्थियों और ग्रामीणजनों ने मिलकर शाला परिसर में विभिन्न प्रकार के फलदार व छायादार पौधे लगाए।
इस अभियान के अंतर्गत शाला परिसर में नीम, आम, पपीता, अमरूद, कदम जैसे पेड़ों का रोपण किया गया। बच्चों ने अपने हाथों से पेड़ लगाकर न केवल पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया, बल्कि अपनी मां के प्रति प्रेम और श्रद्धा को भी प्रकृति के माध्यम से अभिव्यक्त किया।
शाला के प्रमुख डॉ. हुकुम मासाब, रामशंकर पाठक, सुशील पांडे, और सरिता यादव ने इस पुनीत कार्य में शामिल सभी बंधुजनों, बच्चों और ग्रामवासियों का आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में हिन्नौद गांव के अनेक नागरिक भी उपस्थित रहे और उन्होंने बच्चों के इस प्रयास की सराहना की। यह आयोजन पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के साथ-साथ नई पीढ़ी को प्रकृति से जोड़ने का प्रेरणादायक उदाहरण बना।
इस वृक्षारोपण कार्यक्रम का उद्देश्य सिर्फ पेड़ लगाना नहीं था, बल्कि समाज में यह संदेश देना था कि मां के योगदान और प्रकृति के स्नेह में गहरा संबंध है, जिसे एक पौधे के रूप में संजोया जा सकता है।
शाला परिवार का यह संकल्प है कि लगाए गए सभी पौधों की नियमित देखरेख और संरक्षण किया जाएगा, ताकि आने वाले वर्षों में ये पेड़ न केवल छाया और फल दें, बल्कि बच्चों के संस्कारों का भी प्रतीक बनें।