Sagar-तेज बारिश की फुहारों में निकली भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा, छप्पन भोग और मालपुआ किये अर्पित
देश-प्रदेश में अपनी अलग पहचान रखने वाली सागर जिले के गढ़ाकोटा की भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा तेज बारिश कि फुहारों में बड़े ही धूमधाम से निकाली गई। श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। रथ यात्रा के पहले तीनों रथों की मरम्मत, वार्निश की गई। साथ ही भगवान को छप्पन प्रकार के भोग लगाएं गए ओर मालपुआ तैयार किये गये।
सिद्ध क्षेत्र पटेरिया स्थित जगदीश मंदिर से भगवान जगन्नाथ स्वामी की परंपरागत तरीके से रथ यात्रा बड़े हर्षोल्लास के साथ निकाली गई। जिसमें हजारों की संख्या में भक्त शामिल हुए। तीनों रथों पर अलग-अलग विराजमान होकर बड़े भाई बलराम और बहन सुभद्रा के साथ भगवान जगन्नाथ स्वामी नगर भ्रमण पर निकले।
यात्रा रूई बाजार पहुंचने पर परंपरानुसार नगर के बाजार वार्ड स्थित लम्बरदार परिवार से जगदीश नायक के व परिजनो में के.के नायक, राकेश नायक, विनीत नायक के द्वारा गाजे बाजे और आतिशबाजी से भगवान कि आगवानी की गई। जनकपुरी पहुंचने पर आरती के बाद भगवान को विराजमान किया गया। महामंडलेश्वर महंत श्री हरिदास जी ने बताया कि करीब ढाई सौ सालों से भी अधिक लगातार यह धार्मिक आयोजन चल रहा है।
यहां बता दें की यात्रा 14 जुलाई सावन के पहले सोमवार तक यहां रूककर भगवान वापिस सिद्ध क्षेत्र जगदीश मंदिर पटेरिया जायेंगे। गढ़ाकोटा की भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा एक प्राचीन और प्रसिद्ध आयोजन है, जिसमें हजारों की संख्या में भक्त शामिल होते हैं। भगवान जगन्नाथ स्वामी की कृपा और आशीर्वाद से सभी लोगों को लाभ मिलता है।