जीभ से पेंटिंग बनाकर देश का नाम रोशन कर रहे बालाघाट के सूर्यभान, अब पीएम मोदी के सामने परफॉर्म करने की इच्छा

 

एमपी के बालाघाट जिले के आदिवासी बहुल क्षेत्र सुंदरवाही गांव से निकले युवा कलाकार सूर्यभान मेरावी ने अपने अनोखे और अद्भुत टैलेंट से देशभर का ध्यान आकर्षित किया है। जीभ से पेंटिंग बनाने की कला में माहिर सूर्यभान ने हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की तस्वीर अपनी जीभ से बनाई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। अब उनकी ख्वाहिश है कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने अपनी यह विशेष कला का प्रदर्शन करें और उनकी पेंटिंग भेंट करें।

 

 

 

सूर्यभान की कला यात्रा 2017 में एमटीवी से शुरू हुई थी। तब वे हाथों से पेंटिंग बनाते थे, लेकिन जब उन्होंने इंडियाज गॉट टैलेंट में कुछ अलग करने की सोची, तो जीभ से पेंटिंग बनाना शुरू किया। शुरुआत में कठिनाइयां जरूर आईं, लेकिन 2021 में कलर्स टीवी और फिर 2023 में सोनी टीवी पर उन्होंने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी। हाल ही में वे कपिल शर्मा शो में भी नज़र आए, जहां उनकी कला को देशभर में सराहा गया।

 

 

 

 

आज सूर्यभान इतनी निपुणता हासिल कर चुके हैं कि वे किसी भी व्यक्ति की पेंटिंग महज 4-5 मिनट में अपनी जीभ से बना सकते हैं। हालांकि इसके पहले वे लगभग आधा घंटा उस चेहरे को याद करने में लगाते हैं। उन्होंने सलमान खान के अलावा करण जौहर, भाग्यश्री, लॉरेन गोटलेब और अन्य सेलेब्रिटी की पेंटिंग भी बनाई है। सूर्यभान बताते हैं कि उन्हें कलाकारी की प्रेरणा अपने दादाजी से मिली, जो कारपेंटर थे। उनकी कला यात्रा में चंदन किशोर गुप्ता (झारखंड) और राजेश ईरवे (इंदौर) ने महत्वपूर्ण मार्गदर्शन और समर्थन दिया। वर्तमान में सूर्यभान इंदौर में रहते हैं और Surya Art के ज़रिए बच्चों को आर्ट सिखा रहे हैं।

 

 

 

 

सूर्यभान की सबसे बड़ी ख्वाहिश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने अपनी कला का प्रदर्शन करना है। वे चाहते हैं कि मोदी जी की तस्वीर अपनी जीभ से बनाकर उन्हें भेंट करें। उन्होंने बताया कि इंदौर समिट के दौरान यह मौका नहीं मिल पाया, लेकिन वे इंतजार कर रहे हैं कि जब भी अवसर मिले, वे यह सपना जरूर पूरा करेंगे। सूर्यभान के पिता संतराम मेरावी ने बताया कि बचपन में सूर्यभान चार साल तक बोल नहीं पाए थे, लेकिन कला की झलक तीन साल की उम्र से ही दिखने लगी थी, जब वे मिट्टी के खिलौने बनाने लगे थे। उनके बड़े मंचों तक पहुंचने पर परिजनों ने खुशी और गर्व जाहिर किया है। अब सूर्यभान Americas Got Talent को अपना अगला टारगेट मानते हैं, जहां वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन करना चाहते हैं।


By - sagar tv news
28-Jun-2025

YOU MAY ALSO LIKE

POPULAR POSTS

Sagar- जया बच्चन ने शादी को बताया आउटडेटेड, तो क्या बोली सागर की लड़कियाँ |SAGAR TV NEWS|
by sagarttvnews, 04-Dec-2025
CM मोहन यादव 12 नवंबर को सिवनी में लाड़ली बहनों के खातों में ट्रांसफर होंगे ₹1500 |SAGAR TV NEWS|
by sagar tv news, 11-Nov-2025
सागर- चोरी हुई नवजात को सुरक्षित सौंपा, भावुक हुए अधिकारी!, सागर पुलिस की संवेदनशीलता का उदाहरण
by sagar tv news, 30-Oct-2025
सागर में BJP नेताओ की गुटबाज़ी जारी, विधायक आपसी राजनीति में उलझे, प्रदेश हाईकमान जल्द लेगा एक्शन
by Shiva Purohit Sagar MP,
सोनम की गिरफ्तारी के बाद 5 तस्वीरें ! सोनम की गिरफ्तारी के बाद सामने आईं ये तस्वीरें ! sagar tv news
by sagar tv news , 10-Jun-2025
शादी के दौरान दूल्हे के साथ बड़ी कहासुनी और फिर दूल्हे ने दुल्हन साथ जाने से किया इनकार
by manishsahu, 15-May-2025
Read More

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.