सागर जीआरपी की बड़ी सफलता: ट्रेनों में चोरी करने वाले शातिर चोर गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के सागर में जीआरपी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में अपराध नियंत्रण व अपराधियों की धरपकड़ हेतु थाना सागर द्वारा टीम गठित की गई थी। इस टीम ने 25 जून को थाना जीआरपी सागर की अपराध क्र. 171/ 25 धारा 305(सी) में चोरी गए मोबाइल वीवो कंपनी का तकनीकी सहयोग से आरोपी अनिकेत सिंह निवासी दमोह से जप्त किया गया।
आरोपी अनिकेत सिंह ने पूछताछ में ट्रेनों में दमोह से सागर के मध्य मोबाइल चोरी करना स्वीकार किया। इसके बाद पुलिस ने उसके घर से 9 मोबाइल विभिन्न कंपनियों (एप्पल, रेडमी, सैमसंग, वीवो,) के जप्त किए। इसके अलावा, अपराध क्रं. 327/24 धारा 305(सी) बीएनएस के तकनीकी सहयोग से मोबाइल रेडमी कंपनी कीमत ₹20000 का आरोपी रंजीत सिंह निवासी दमोह से जप्त किया गया।
आरोपी छोटू आदिवासी ने अपराध स्वीकार करने पर पुलिस ने कुल चोरी के 11 नग मोबाइल जप्त किए, जिनकी कीमत 2,34000 है। आरोपी को दिनांक 26 जून को माननीय न्यायालय में पेश किया गया है। जेल वारंट प्राप्त होने पर केंद्रीय जेल सागर दाखिल किया गया। इस सफलता में थाना प्रभारी उप निरीक्षक एच.एल. चौधरी, सउनि. महेश कोरी, साइबर सेल रवि मांझी, प्र.आ. भानु, लल्लू पांडे, आरक्षक धीरज यादव चंदन सिंह, दिकपाल राजेंद्र कुमार, महिला आरक्षक वर्षा दुबे की टीम में सराहनी भूमिका रही है। जीआरपी सागर की इस बड़ी सफलता से ट्रेनों में चोरी करने वाले शातिर चोरों पर नकेल कसी जा सकेगी। पुलिस की इस कार्रवाई से यात्रियों को भी राहत मिलेगी और वे अपनी यात्रा के दौरान अधिक सुरक्षित महसूस करेंगे।