सागर-गढाकोटा में हुई भगवान जगन्नाथ की भव्य महाआरती, छप्पन भोग अर्पित | sagar tv news |
सागर जिले के गढाकोटा के सिद्ध क्षेत्र पटेरिया स्थित प्राचीन जगदीश मंदिर में शुक्रवार देर रात भव्य महाआरती का आयोजन किया गया। भगवान जगन्नाथ स्वामी जी को समर्पित इस महाआरती में श्रद्धा और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। भजन-कीर्तन की गूंज और छप्पन भोग की सजी हुई थालियों के साथ रात 12 बजे महाआरती संपन्न हुई।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव विशेष रूप से उपस्थित रहे और भगवान जगन्नाथ की आरती में भाग लिया। कार्यक्रम में गढाकोटा नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। मंदिर परिसर श्रद्धा और भक्ति की भावना से ओतप्रोत नजर आया।
गौरतलब है कि यह परंपरा लगभग 250 वर्षों से चली आ रही है। हर वर्ष रथयात्रा के एक दिन पहले, जब भगवान जगन्नाथ स्वामी 15 दिनों की अस्वस्थता के बाद स्वस्थ होकर गर्भगृह में विराजमान किए जाते हैं, तब यह महाआरती आयोजित की जाती है। इस दौरान भगवान को छप्पन प्रकार के भोग अर्पित किए जाते हैं।
महाआरती के अगले दिन नगर में भव्य रथयात्रा निकाली जाती है, जिसमें भगवान जगन्नाथ स्वामी नगर भ्रमण करते हुए जनकपुरी स्थित मालगुजार परिवार के मंदिर तक पहुंचते हैं। यह यात्रा पूरे नगर में धूमधाम से निकाली जाती है और इसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं।
पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने इस ऐतिहासिक परंपरा की प्रशंसा करते हुए कहा कि “यह केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और परंपरा की जीवंत मिसाल है। गढाकोटा की यह महाआरती और रथयात्रा लोगों की आस्था को मजबूती देती है और नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ती है।
महाआरती के दौरान भजन-कीर्तन का विशेष आयोजन भी किया गया, जिसमें स्थानीय कलाकारों और भक्ति मंडलियों ने भाग लिया। पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया और श्रद्धालुओं ने दीप प्रज्वलन कर भगवान जगन्नाथ के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित की।
मंदिर समिति द्वारा सुरक्षा, व्यवस्था और प्रसाद वितरण के लिए विशेष प्रबंध किए गए थे। आयोजन की सफलता में नगर प्रशासन, समाजसेवियों और स्वयंसेवकों का योगदान सराहनीय रहा।