Sagar- वीवो ने लॉन्च किया 3D कर्व्ड डिस्प्ले वाला सबसे पतला फोन, सागर में सबसे सस्ता यहां मिलेगा
वीवो ने भारत में अपना 3D कर्व्ड डिस्प्ले वाला सबसे पतला फोन Vivo Y400 Pro 5G लॉन्च कर दिया है. सागर में 25 जून को इसकी धमाकेदार लॉन्चिंग की गई है, Vivo Y400 Pro दो स्टोरेज वेरिएंट्स में उपलब्ध है - 128GB और 256GB. इनकी कीमत Rs 24,999 और Rs 26,999 है. दोनों वेरिएंट्स में 8GB RAM स्टैंडर्ड है. ये तीन रंगों में आता है: फेस्ट गोल्ड, नेबुला पर्पल और फ्रीस्टाइल
सागर के सिटी मोबाईल परकोटा पर इस नए स्मार्ट फोन की बिक्री शुरू हो गई है, यहां से कोई ये फोन खरीदेगा तो 2500 का केस बैक और गिफ्ट में 23 उपहार सामग्री दी जा रही है, संचालक रोहित गुप्ता ने बताया की सिटी मोबाइल परकोटा पर भारत के किसी भी कोने का किसी भी राज्य का कोई भी व्यक्ति 0 प्रतिशत पर मोबाइल फाइनेंस कर सकता है, अब किसी भी कंपनी का मोबाइल खरीदने पर कोई भी पुराना फोन एक्सचेंज होगा, अगर आप सागर संभाग में कहीं से भी मोबाइल खरीद रहे हैं तो इस नंबर 7000415516 पर एक बार लेट अवश्य ट्राई करें संभाग मैं सबसे कम रेट की गारंटी
जिसके पास स्क्रीन पर दिख रही वीवो की एलईडी दुकान पर लगी हो, वही वीवो का ऑथराइज्ड डीलर है और कहीं से मोबाइल ना खरीदें वरना आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है इसके जिम्मेदार आप स्वयं होंगे