Sagar- बारिश में डराने लगे बिजली खंबे, कार्रवाई न होने पर घेराव की चेतावनी | sagar tv news |
सागर शहर के इतवारी वार्ड के निवासी इन दिनों बेहद दर के माहौल में जी रहे हैं। वजह है वार्ड में लगे आधा दर्जन से ज्यादा बिजली के खंभे, जो या तो नीचे से जर्जर हो चुके हैं या तिरछे होकर गिरने की कगार पर हैं। वार्ड पार्षद और नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष बाबू सिंह यादव ने बताया कि वे पिछले पांच महीनों से लगातार विद्युत विभाग के अधिकारियों को इस बारे में शिकायत कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
बारिश का मौसम शुरू हो गया है और तेज हवा में खंभों के गिरने का खतरा और बढ़ गया है। खासतौर पर नीलकंठेश्वर मंदिर के पास स्थित खंभा, जो नीचे से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है, हर रोज सैकड़ों श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए खतरा बना हुआ है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर समय रहते इन खंभों को बदला नहीं गया, तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे विद्युत विभाग के कार्यालय का घेराव करने को मजबूर होंगे। रहवासियों का साफ कहना है कि भविष्य में होने वाली किसी भी जनहानि की पूरी जिम्मेदारी प्रशासन और विद्युत विभाग की होगी।