बारिश के कारण अब तक 3 लोगों की मौत, बारिश का कहर जारी, खतरे के निशान से ऊपर बह रही है पार्वती नदी
मध्यप्रदेश के गुना और टीकमगढ़ जिलों में पिछले 24 घंटों से हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। गुना में स्कूलों, घरों और सड़कों पर पानी भर गया है। सिलावटी नदी उफान पर है, जिससे कई गांवों का संपर्क कट गया है। गुना जिले में लगातार 24 घंटे से हो रही मूसलधार बारिश ने लोगों की जिंदगी मुश्किल में डाल दी है।
गुना के फतेहगढ़ में C.M. Rise स्कूल और खजूरी पंचायत के शाहपुर गांव का सरकारी स्कूल बारिश के पानी से भर गए हैं। इससे बच्चों का स्कूल जाना खतरे से खाली नहीं है और पढ़ाई-लिखाई ठप हो गई है। सिलावटी नदी उफान पर आ गई है और नदी पर बना पुल डूब गया है, जिससे कई गांवों का संपर्क टूट गया है।
गुना जिले के नेवरी गांव के दो सगे भाई करन और सागर, जो लहसुन बेचकर राजस्थान के छबड़ा से लौट रहे थे, कोहन नदी के तेज बहाव में बह गए। 36 घंटे की तलाश के बाद, रविवार सुबह एनडीआरएफ की टीम को उनके शव पुलिया के नीचे मिले। दर्दनाक बात यह थी कि दोनों भाई एक-दूसरे का हाथ थामे हुए मिले। टीकमगढ़ जिले में शनिवार रात से लगातार हो रही तेज बारिश के कारण शहर और गांवों में पानी भर गया है।
टीकमगढ़ तहसील में 24 घंटे में 215 मिमी लगभग 9 इंच बारिश दर्ज की गई है। 1 जून से 22 जून तक जिले में औसतन 145.5 मिमी बारिश हो चुकी है, जबकि पिछले साल इस दौरान केवल 1.5 इंच बारिश हुई थी। गुना और टीकमगढ़ जिलों में भारी बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। प्रशासन को जल्द से जल्द राहत कार्य शुरू करने की आवश्यकता है ताकि लोगों को राहत मिल सके। बारिश के कारण हुए नुकसान का आकलन करने और आगे की कार्रवाई करने के लिए प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं।