Sagar- ओवरब्रिज निर्माण में ठेकेदार की लापरवाही बनी मुशीबत, दलदल भरे रास्ते में फिसल रहे लोग !
सागर के कैंट क्षेत्र में रेलवे गेट नंबर 26 और 27 पर ओवर ब्रिज निर्माण जनता के लिए मुसीबत बन गया है, हल्की सी बारिश में पूरा रास्ता दलदल में तब्दील हो गया है, जिसकी वजह से यहां पर पैदल चलना मुश्किल हो रहा है, बाइक और स्कूटीयां फिसल कर गिर रही है बड़े वाहन फस जाते हैं जिसकी वजह से समय खराब होता है, स लोगों का कहना है कि अगर ऐसे हालत में मेडिकल इमरजेंसी आ गई तो फिर क्या करेंगे, स्थानीय लोग इस लापरवाही के पीछे निर्माण एजेंसी और ठेकेदारों को जिम्मेदार बता रहे है क्योंकि बारिश आने से पहले से ही यहां रास्ते को वैकल्पिक रूप से तैयार करने की मांग की जा रही थी
मगर ठेकेदारों ने अपनी मनमानी की और कुछ नहीं किया बारिश होने का इंतजार करते रहे और अब यहां के सुपरवाइजर का कहना है कि जब तक बारिश बंद नहीं हो जाती और कीचड़ नहीं हटता है तब तक कुछ नहीं कर सकते हैं बड़े सब लोगों के भी ध्यान में यह बात है लेकिन पूरा सिस्टम बारिश की वजह से गड़बड़ा गया है, लेकिन सब लोगों की मनमर्जी का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है, यहां के अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं
इस क्षेत्र में अधिकांश किसान रहते हैं जो सब्जी की खेती करते हैं और उन्हें रोजाना माल लेकर मंडी जाना पड़ता है स्कूल भी शुरू हो गए हैं और दूसरे लोगों के अन्य काम रहते हैं अगर वह घर से बाहर निकलेंगे तो इन्हीं रास्तों से होकर गुजरना पड़ेगा लेकिन दोनों रास्ते ऐसे हो गए हैं जैसे खेत में चल रहे हो, इससे अच्छे तो ग्रामीण क्षेत्र की कच्ची रोड अच्छे हैं,
किशोर पटेल बताते हैं कि इस इलाके में डेढ़ हजार से 2000 की आबादी है, जिनका 26 नंबर और 27 नंबर गेट के पास से गुजरना ही पड़ेगा, लेकिन यह रास्ते ऐसे हो गए कि लोग बिना सावधानी के पैदल निकल जाएं तो न जाने किधर फिसल जाएंगे जिससे उनके हाथ पैर टूट जाएंगे,
विजय पटेल का कहना है कि उनके बच्चे का स्कूल शुरू हो गया है ऐसी हालत में उन्हें बहुत मुश्किल जा रही है इसके बाद ऑफिस का काम भी होता है लेकिन यहां पर परेशानी होने की वजह से ऑफिस का काम प्रभावित हो रहा है पहले अधिकारियों से शिकायत की थी और रोड निर्माण के लिए भी कहा था लेकिन कुछ नहीं किया हैं