Sagar- भांजे से गालियां सुन मामा बना शैतान, आधी रात दबे पाँव पहुँचा घर और फिर कर दिया...
सागर जिले के रहली थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां कलयुगी मामा ने अपने ही भांजे पर सोते समय हमला कर कत्ल कर दिया, घटना थाना क्षेत्र के छिरारी गांव की है, जहां सब्बल से हमला कर मर्डर की सनसनी खेज घटना को अंजाम दिया गया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है,
जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात गोलू प्रजापति निवासी छिरारी घर पर खाना खा रहा था। तभी मामा बबलू प्रजापति शराब के नशे में घर आया, पुरानी बुराई को लेकर गालीगलौज करने लगा। गोलू ने गाली देने से मना किया और डांटा कर मामा बबलू को घर से भगा दिया, खाना खाने के बाद गोलू घर के बाहर आंगन में पलंग पर सो गया, देर रात मामा बबलू लोहे की सब्बल लेकर आया और सोते समय गोलू के सिर पर हमला कर दिया, उसने दो से तीन बार चेहरे पर किए।
चिल्लाने की आवाज सुन मां हल्ली बाई मौके पहुंची, उन्होंने शोर मचाया तो आस पड़ोस के लोग आ गए, जिन्हें देखकर बबलू भाग गया। घटना में घायल गोलू को गंभीर अवस्था में रहली स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
जहां से हालत नाजुक होने पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान गोलू की जान चली गई, सूचना पर रहली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी की तलाश की जा रही है।