मूसलाधार बारिश के दौरान पुलिया से काका-भतीजे की बाइक सहित पानी में बहे ,सुरक्षित निकाले गए
मौसम के करवट लेने के बाद एकाएक मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हुआ, और जिलेभर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हादसे होने से जुड़ी खबरें सामने आने लगीं। एमपी के नीमच जिले के मनासा थाना क्षेत्र में एक हादसा ग्राम आंतरीमाता और देथल के बीच हुआ, जहां तेज बारिश के कारण रपट पर पानी होते हुए भी काका-भतीजे ने बाइक से उसे पार करने की कोशिश की, लेकिन बहाव तेज होने के कारण काका-भतीजा पानी में बह गए।
करीब 200 फीट तक बहने के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने उन्हें समय रहते सुरक्षित निकाला। नादानी में अपनी जान जोखिम में डालने वाले महेश तोसावत और भतीजा दीपक तोसावत निवासी आंतरी माता दोनों अब सुरक्षित हैं। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
मूसलाधार बारिश के कारण मनासा और ग्रामीण अंचल में नदी-नाले ऊफान पर आ गए। लोगों को पानी के बहाव के बारे में पता नहीं था, जिसके कारण उन्होंने रपट पार करने की कोशिश की। लेकिन बहाव तेज होने के कारण वे पानी में बह गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने काका-भतीजे को समय रहते सुरक्षित निकाला।
दोनों को अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया है, क्योंकि उनकी स्थिति ठीक है। नीमच जिले में मूसलाधार बारिश के बाद हादसे की खबरें सामने आई हैं। काका-भतीजे की बाइक पानी में बह गई, लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें समय रहते सुरक्षित निकाला। इस घटना से हमें सीखने की जरूरत है कि हमें पानी के बहाव के बारे में पता नहीं होने पर रपट पार नहीं करनी चाहिए।