Sagar- पटवारियों को स्वामित्व का नहीं मिला मानदेय, 26 जून से सामूहिक अवकाश पर
सागर में मप्र पटवारी संघ तहसील शाखा ने बुधवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचकर मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने एसडीएम अदिति यादव को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के जल्द निराकरण की मांग की।
पटवारियों ने बताया कि जिले में स्वामित्व योजना का काम तय समय में पूरा कर दिया गया है। लेकिन पिछले 4 महीने से मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है। कई बार निवेदन करने के बाद भी राशि नहीं मिली है। पटवारियों का कहना है कि कुछ के समयमान वेतनमान से जुड़ी फाइलें तहसीलदार के पास लंबित हैं। इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
साथ ही कुछ पटवारियों की विभागीय जांच चल रही है। आरोप पत्र का जवाब दिए 6 महीने हो चुके हैं, लेकिन आगे की प्रक्रिया नहीं हो रही। इसके अलावा ट्रेजरी से जुड़ी समस्याएं भी बनी हुई हैं। पटवारी संघ के अध्यक्ष मनीष दुबे ने कहा, "अगर 7 दिन में समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो 26 जून से 3 दिवसीय सामूहिक अवकाश पर जाएंगे।"