लाड़ली बहना पर आ गया बड़ा अपडेट, रक्षाबंधन से बढ़ जायँगे किश्त के पैसे, सीएम ने किया ऐलान
भाजपा की एमपी में सत्ता वापसी कराने वाली लाड़ली बहना योजना को लेकर बड़ी खुशखबरी सामने आई है, जहां एक तरफ रक्षाबंधन से पहले बहनो के खाते में 250 की राशि अलग से राखी के लिए भेजी जाएगी,भाई दूज से 1250 मिलने वाली राशि की किश्त बढ़कर 1500 रूपये हो जायेगी, सीएम मोहन यादव के द्वारा इसकी घोषणा करने के बाद हर मंच पर इसका जिक्र कर रहे है, इधर कांग्रेस ने भाजपा पर लाड़ली बहनो के 1800 रुपये हर महीने चोरी करने के आरोप लगाए है,
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि अभी 20 लाख बहनों के नाम काट दिए गए है। वहीं 2023 से योजना में नए नाम भी नहीं जोड़े गए हैं। पीसीसी चीफ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बहनों को न्याय दिलाने न्यायालय जाएगी। बीजेपी ने जो घोषणाएं की और वो पूरी नहीं की, वो एक राजनीतिक अपराध है। वही इस पर बीजेपी ने पलटवार किया है। मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कांग्रेस विवाद पैदा कर योजना बंद करना चाहती है। मध्य प्रदेश की सरकार ने लाडली बहनाओं की राशि बढ़ाई है। और अब भाई दोज से लाडली बहनों के खातों में 1500 रुपए डाले जाएंगे। ऐसे चेक करे किश्त
आधिकारिक वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in पर जाएं. होमपेज पर नजर आ रहे "आवेदन एवं भुगतान की स्थिति" पर क्लिक करें. नए पेज पर लॉगिन के लिए लाड़ली बहना आवेदन संख्या या सदस्य समग्र संख्या भरें. इसके बाद कैप्चा कोड सही जगह पर भरकर ओटीपी भेजें बटन पर क्लिक करें. लाड़ली बहना योजना के साथ लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. मोबाइल पर मिले ओटीपी को सही जगह पर भरकर खोजें बटन पर क्लिक करें