इंदौर राजा-सोनम केस: री-क्रिएशन के बाद पुलिस ने क्या-क्या खुलासे किए?
राजा रघुवंशी मर्डर केस अब ये नए मोड़ पर पहुंच चुका है इस केस में रोज नए खुलासे हो रहे है । पुलिस ने इस केस में जो खुलासे किए हैं, वो किसी थ्रिलर फिल्म से कम नहीं। राजा हत्याकांड में पुलिस आरोपियों को लेकर सोहरा पहुंची थी जहां क्राइम सीन को रीक्रिएट करने के बाद पुलिस ने नये खुलासे किए हैं। जो तस्वीर सामने आई, वो चौंकाने वाली है। पुलिस का कहना है कि इस हत्या के पीछे एक सोची-समझी साजिश थी, सोनम इशारे पर राजा की हत्या की गई।
राजा के सिर पर 3 वार किए गए। पहला हमला विशाल ने किया, जिसने राजा को लहूलुहान कर दिया। इसके बाद आनंद ने और फिर तीसरा हमला आकाश ने किया। पुलिस इस दौरान इस्तेमाल हुए हथियारों को भी ढूंढने में जुट गई है। साथ ही इस केस के हर एंगल की जांच कर रही है। पुलिस की माने तो जाँच में सामने आया है की हत्या के वक़्त सोनम साथ में थी और करीब तीन बार प्लानिंग फ़ैल होने के बाद चौथी में आरोपियों से राजा पर हमला किया।