MP | साइबर टीम की बड़ी कामयाबी , 25 लाख कीमत के सैकड़ा भर मोबाइल खोज निकाले
नरसिंहपुर जिला मुख्यालय की साइबर सेल टीम ने तकनीकी दक्षता का परिचय देते हुए 24 लाख रुपये कीमत के 114 गुम हुए मोबाइलों को खोजने में बड़ी सफलता प्राप्त की है।साइबर टीम ने लगातार तकनीकी विश्लेषण और ट्रेसिंग सिस्टम के माध्यम से यह मोबाइल ढूंढ निकाले। इन मोबाइलों को पुलिस अधीक्षक मृगाखी डेका और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप भूरिया के मार्गदर्शन में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में उनके असली धारकों को सौंपा गया।
कार्यक्रम का आयोजन नरसिंहपुर पुलिस कंट्रोल रूम में किया गया, जहाँ गुम मोबाइल पाने वाले नागरिकों के चेहरे पर राहत और खुशी साफ दिखाई दी। इस मौके पर पुलिस अधिकारियों ने नागरिकों को साइबर सुरक्षा को लेकर भी जागरूक किया।