Sagar - कटरा बाजार क्षेत्र में नगर निगम की अतिक्रमण के विरोध कार्रवाई, झूमाझटकी में बदसलूकी का आरोप
सागर शहर में यातायात व्यवस्था को सुधारने और सार्वजनिक रास्तों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के उद्देश्य से नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार चलाया जा रहा है। बुधवार को यह कार्रवाई कटरा बाजार, डीडी कॉम्प्लेक्स और मस्जिद क्षेत्र में की गई, जहां बड़ी संख्या में फल और अन्य ठेले बीच सड़क पर खड़े मिले। इस दौरान अतिक्रमण प्रभारी और नगर निगम कर्मचारियों की ठेले वालों से झूमाझटकी और बहस भी हो गई। वीडियो में देखा गया कि अतिक्रमण प्रभारी खुद ठेले हटाते हुए कुछ व्यापारियों से सख्त लहज़े में बात कर रहे हैं, जिससे दोनों पक्षों में तनाव उत्पन्न हो गया।
स्थानीय दुकानदारों और ठेले वालों का कहना है कि वे अपनी रोजी-रोटी चला रहे हैं, जबकि निगम का पक्ष है कि बार-बार चेतावनी के बावजूद ये लोग फुटपाथ और सड़क पर अवैध कब्जा कर लेते हैं, जिससे आमजन को परेशानी होती है और ट्रैफिक व्यवस्था बाधित होती है। नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि कटरा मस्जिद और डीडी कॉम्प्लेक्स क्षेत्र तीन पट्टी रोड होने के बावजूद अतिक्रमण के कारण सड़कें संकरी हो जाती हैं और आए दिन जाम की स्थिति बनती है। इसके बावजूद कुछ दुकानदार और ठेले वाले समझदारी नहीं दिखा रहे हैं।
अधिकारियों के अनुसार, “कई बार समझाइश दी गई, एफआईआर भी की गई, लेकिन ठेले वाले फिर वापस वहीं खड़े हो जाते हैं। यह स्थायी समस्या बन चुकी है।” नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि यह शहर हम सबका है, और इसकी व्यवस्था बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है। अधिकारियों पर अभद्र भाषा का प्रयोग और हाथापाई स्वीकार नहीं की जाएगी,
और इस तरह की घटनाओं पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों का भी कहना है कि जब निगम कार्रवाई करता है, तो कुछ लोग राजनीति के सहारे वापस आकर फिर से ठेले लगा लेते हैं। इससे वास्तविक दुकानदार और आमजन दोनों परेशान होते हैं। नगर निगम का यह अभियान आने वाले दिनों में शहर के अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में भी चलाया जाएगा। प्रशासन की ओर से यह भी कहा गया कि "जहां ज़रूरत हो, वैकल्पिक ठेला जोन बनाए जाएंगे, लेकिन सार्वजनिक मार्गों पर अवैध कब्जे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं होंगे।"