स्पा सेंटर्स और मसाज पार्लर की आड़ में एक ऐसा काला कारोबार पनप रहा है जिसने धीरे धीरे देश के हर छोटे बड़े शहर को अपनी चपेट में ले लिया है। लेकिन शनिवार रात कई स्पा सेंटर्स में पुलिस की टीम की ताबड़तोड़ कार्रवाहियों ने हड़कंप मचा दिया।
दरअसल छत्तीसगढ़ के भिलाई में सूर्या मॉल में देर रात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। एएसपी पद्मश्री तंवर ने अपनी टीम के साथ आठ स्पा सेंटर्स पर छापा मारा।
यहां चल रहे तीन स्पा सेंटर्स में रैकेट पकड़ा गया। पुलिस ने छापा मारकर 10 लड़कियों और 3 पुरुषों को हिरासत में लिया है। उनके पास से संदिग्ध सामान भी मिला है। इस कार्रवाई में पकड़े गए सभी लोगों को गाड़ियों में बैठाकर थाने ले जाया गया। वहां उनसे देर रात तक पूछताछ होती रही। यह मामला स्मृति नगर चौकी क्षेत्र का है।
हालांकि, बताया जा रहा है कि पुलिस रेड से पहले ही कुछ लोगों को इसकी जानकारी मिल गई थी। इसलिए सिर्फ तीन स्पा सेंटर्स में ही अनैतिक गतिविधियां पाई गईं, जबकि बाकी पांच स्पा सेंटर्स में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
यह पहली बार नहीं है जब इस इलाके में ऐसा मामला सामने आया हो। एक महीने पहले भी एक स्पा सेंटर पर छापा पड़ा था। उस वक्त सीएसपी सत्यप्रकाश ने कार्रवाई कर स्पा सेंटर की संचालिका और चार ग्राहकों को गिरफ्तार किया था।






सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.