Sagar - बिजली चोरी पकड़ने गए अधिकारी के साथ मारपीट, थाने में मामला दर्ज
सागर के तहसीली में बिजली चोरी पकड़ने गए विद्युत कर्मचारियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है, जिसमें जेई के साथ मारपीट और झूमाझटकी की गई है, मारपीट होने के बाद बिजली विभाग के कर्मचारी गोपालगंज थाने पहुंचे, शासकीय कार्य डालने और मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई है शैलेश सुमन ने बताया कि वह नगर संभाग में राजस्व का काम देखते हैं
और तहसील में हरेंद्र पवार और भरत पवार है, जिनमें बिजली बिल 16000 और 20000 है लेकिन पिछले 3 महीने से कनेक्शन कट होने के बाद भी बिल नहीं भरा जा रहा था यह लोग तीसरा कनेक्शन अवैध रूप से लेकर बिजली का उपयोग कर रहे थे जिसकी तस्दीक करने के लिए टीम के साथ पहुंचे थे जहां पर धीरेंद्र खटीक ने शैलेश सुमन को थप्पड़ मारा और उनके परिवार के राजा ने पकड़ कर बाहर निकाला,
गोपालगंज थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में शिकायती आवेदन आया है इसकी जांच करवाने के बाद वैधानिक कार्यवाही करवा रहे हैं