राजा रघुवंशी के मामले के बाद युवाओं में डर, युवक ने लगाई पुलिस से न्याय की गुहार | sagar tv news |
एमपी के इंदौर के राजा रघुवंशी के मामले का खुलासा होने के बाद अब युवाओं में डर सताने लगा है। इसी का जीता-जगता उदाहरण मिला एमपी के सागर संभाग के छतरपुर जिले के एसपी ऑफिस में जब लकी नाम का युवक आवेदन लेकर पहुंचा। लकी विकास पटेरिया ने थाने में आवेदन देकर उसे बचाने की अपील की है एक युवती से। लकी का दावा है कि जिस युवती से वो इंस्टाग्राम पर मिला और दोस्ती हुई, उस युवती के पहले से ही कई पति हैं। उसका कहना है कि जब वह शादीशुदा है तो वह उससे कैसे शादी कर सकता है। उसका कहना है कि वह एक ब्लैकमेलर है जो लोगों को फंसा कर रुपये वसूलती है।
नौगांव की यूट्यूबर युवती ने भी एसपी दफ्तर में आवेदन दिया है कि लकी विकास पटेरिया ने उससे शादी कर उसका शारीरिक शोषण किया, लेकिन अब वह उससे अपने साथ रखने से इंकार कर रहा है। एसपी को आवेदन में उससे न्याय दिलाने की मांग की है। वहीं पुलिस ने इस मामले में जांच की बात कही है और बताया कि युवती पर पहले भी थाने में ब्लैकमेल करके मारपीट करने के आरोप हैं, जिसको लेकर नौगांव थाने में मामला दर्ज है।
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही सच का पता लगाएगी। यह मामला एक बार फिर से राजा रघुवंशी के मामले की याद दिलाता है, जिसमें एक युवक की हत्या कर दी गई थी। अब छतरपुर में लकी विकास पटेरिया ने न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही सच का पता लगाएगी। हमें उम्मीद है कि न्यायालय में इस मामले की निष्पक्ष सुनवाई होगी और आरोपियों को सजा मिलेगी।