Sagar- नदी में समाया युवक 22 घंटे बाद मिला, नहाते नहाते हो गया था गायब ! | sagar tv news |
सागर जिले के खुरई में दोस्तों के साथ पार्टी मनाने गए युवक की बीना नदी डूब गया, 22 घंटे बाद नगर पालिका और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू युवक की डेडबॉडी को नदी से बाहर निकाला।
जानकारी के अनुसार खुरई के शिवाजी वार्ड में रहने वाला 23 वर्षीय अंशुल यादव शनिवार को अपने दो दोस्तों के साथ दाल वाटी की पार्टी और नहाने के उद्देश्य से दलपतपुर घाट पर गया हुआ था। अंशुल के दोनों दोस्त नहाकर नदी से निकल आए और अंशुल यादव नदी से बाहर निकलने का प्रयास कर रहा था लेकिन नदी के बीच में गहराई ज्यादा होने से वह डूब गया। इसकी जानकारी परिजनों के साथ ही प्रशासन को भी दी गई।
घटना की जानकारी लगते ही एसडीएम मनोज चौरसिया, शहरी थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा सहित नगर पालिका की टीम भी मौके पर पहुंची। नगर पालिका और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन किया लेकिन रात होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर दिया गया। रविवार की सुबह एक बार फिर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया और युवक का शव बाहर निकाला जा सका।
शव को नगर पालिका के वाहन से सिविल अस्पताल लाया गया। जहां पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव का पीएम कराया। पीएम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।