पहली बारिश ने खोली खामियां, कैलारस हाइवे पर भरा पानी, लोगों को हुई परेशानी
एमपी के मुरैना जिले के कैलारस तहसील मुख्यालय क्षेत्रान्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 552 पर पहली बारिश में ही पानी भर गया। श्रीजी गार्डन से सुभाष स्कूल तक पानी भर जाने के कारण नगर व गांव के लोग परेशान हो गए। विगत दिवस दोपहर में हुई तेज बारिश के कारण जलभराव हो गया, जिससे सड़क पर दो फिट से अधिक पानी भर गया। हाइवे पर पानी भर जाने से दुपहिया वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हाइवे के एक किनारे पर नगर परिषद कैलारस का वार्ड क्रमांक 7 है, जबकि दूसरे किनारे पर ग्राम पंचायत डोंगरपुर है। नगरवासियों ने आरोप लगाया कि नालों की निकासी स्तर तक नहीं हो रही सफाई, जिससे पानी घरों में घुस गया।
पानी भर जाने से लगभग दो दर्जन से अधिक घरों में पानी घुस गया, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि धीरे-धीरे कर रहे हैं व्यवस्था। नगरवासियों ने आरोप लगाया कि नगर परिषद और प्रशासन की लापरवाही के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है। उन्होंने मांग की है कि नालों की सफाई और जल निकासी की व्यवस्था को सुधारने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। कैलारस हाइवे पर पानी भर जाने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। नगरवासियों ने आरोप लगाया कि नगर परिषद और प्रशासन की लापरवाही के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है। प्रशासन को जल्द ही इस समस्या का समाधान करने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।