राजा रघुवंशी मामले में परिजनों ने उज्जैन में किया तर्पण, तर्पण का कार्य पंडित राजेश त्रिवेदी ने करवाया
राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में शुक्रवार को राजा और सोनम के परिजन उज्जैन पहुंचे। दरअसल राजा की हत्या को आज 10 दिन हो चुके हैं, इसलिए सनातन पद्धति के अनुसार दसवीं तिथि मानते हुए परिजन तर्पण करने के लिए उज्जैन की शिप्रा नदी के सिद्धवट घाट पहुंचे। सिद्धवट पर तर्पण का कार्य पंडित राजेश त्रिवेदी ने करवाया। इस दौरान राजा का भाई, मौसी का लड़का और जीजा मौजूद थे। वहीं सोनम का भाई गोविंद भी आया हुआ था। पंडित ने सनातन पद्धति के अनुसार विधि विधान से सभी दशा कर्म करवाए।
पंडित राजेश त्रिवेदी ने बताया कि सनातन पद्धति के अनुसार मृत्यु के बाद जो क्रियाकर्म होता है, वह आज करवाया गया। यह सभी कार्य मृत राजा की शांति के लिए हुए। सोनम के भाई गोविंद ने कहा कि पंडित जी के कहे अनुसार उन्होंने तर्पण किया है। क्योंकि राजा उनसे छोटे थे और वह जमाई थे, इसलिए उनका भी दायित्व बनता है। गोविंद ने आगे कहा कि राज उनके यहां जॉब करता था और उन्हें उनके अफेयर का कुछ भी पता नहीं था। हत्या में राज के दोस्त भी शामिल होंगे, ऐसा लगता है। गोविंद ने कहा कि सोनम को फांसी मिले। शिलांग पुलिस उन्हें पूछताछ के लिए बुला रही है, वह वहां जरूर जाएंगे, परंतु सोनम से नहीं मिलेंगे। उन्होंने कहा कि वह राज को पिछले तीन-चार साल से जानते हैं और वह सोनम को दीदी बोलता था और उससे राखी भी बंधवाता था। राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में परिजनों ने उज्जैन में तर्पण किया और न्याय की मांग की। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है और जल्द ही दोषियों को सजा दिलाने की कोशिश करेगी। हमें उम्मीद है कि परिजनों को न्याय मिलेगा और दोषियों को सजा मिलेगी।