जमीन पर दबंगों कर रहे थे अवैध कब्जा और पुलिस पहुंची तो फिर....
एमपी के सागर संभाग के दमोह जिले के मगरोन पुलिस थाने से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां दबंगों ने पुलिसकर्मी को ज़िंदा जलाने की कोशिश की और बंधक बनाकर बेतहाशा मारपीट की। इस घटना में दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बुधवार रात करीब 8 बजे पुलिस कंट्रोल रूम से मगरोन पुलिस थाने की डायल 100 टीम को एक इवेंट मिला कि पेरवारा गांव में कुछ लोग एक जमीन पर अवैध कब्जा कर उत्पात मचा रहे हैं। कंट्रोल रूम के कहने पर डायल हंड्रेड की टीम मौके पर पहुंची तो कब्जा और उत्पात मचा रहे लोगों ने डायल 100 के पायलट और पुलिस आरक्षक के साथ बदसलूकी शुरू कर दी।
दबंगों ने पुलिस टीम के मोबाइल फोन छीन लिए और जमकर मारपीट की। पुलिस आरक्षक को जबरन शराब पिलाई गई और मौके पर मौजूद एक ट्रैक्टर को आग के हवाले कर उसी जलते ट्रैक्टर में पुलिसकर्मी को फेंकने का प्रयास कर ज़िंदा जलाने की कोशिश की गई। इस हमले में पुलिस आरक्षक और पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए। इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। घायल पुलिसकर्मियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि हमलावरों की संख्या 30 से 35 थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। घायल पुलिसकर्मी बलराम सिंह लोधी ने बताया कि दबंगों ने उनके साथ क्या-क्या किया। उन्होंने बताया कि उन्हें बंधक बनाकर बेतहाशा मारा गया और ज़िंदा जलाने की कोशिश की गई। पायलट मनोज राजपूत ने भी घटना की पुष्टि की है।