पत्नी ने पति की मर्डर करने कुल्हाड़ी उठाई, बेटे ने छीनकर अपने ही पिता का कर दिया मर्डर
एक नाबालिग लड़के ने अपने पिता की इसलिए मर्डर कर दी, क्योंकि वह रोज शराब के नशे में धुत होकर उसकी मां के साथ मारपीट करता था। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी स्वयं थाने पहुंचा और अपने आपको पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में उपयोग किया हथियार जब्त कर लिया है। दरअसल एमपी के जबलपुर में बेलखेड़ा थाना के ग्राम नयाखेड़ा में रहने वाला गोविंद सिंह रोज की तरह मंगलवार की रात करीब 2 बजे घर पहुंचा। पत्नी घर के अंदर और 17 वर्षीय नाबालिग बेटा बाहर आंगन में सो रहा था।
नशे में धुत गोविंद घर के अंदर गया और पत्नी रेवती बाई मल्लाह (38) को नींद से उठाकर खाना मांगने लगा। महिला ने कहा कि स्वयं निकाल लो, इस पर गोविंद घर के बर्तन फेंकने लगा। रेवती ने मना किया तो उसके साथ मारपीट करने लगा। रेवती ने पति गोविंद से बचने के लिए उसे धक्का देकर भागने की कोशिश की, तो मृतक ने उसे पकड़ा और जमीन पर पटक दिया, इसके बाद पास ही रखी कुल्हाड़ी उठाई और जैसे ही उस पर हमला करने वाला था, तभी दौड़कर 17 वर्षीय बेटे ने पिता से कुल्हाड़ी छीनी और फिर उसी से पिता गोविंद पर हमला कर दिया।
अचानक हुए हमले में मृतक के कमर, दाहिने तरफ कान के नीचे, कंधे एवं पीठ में गंभीर चोट आईं। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी जान चली गई। आरोपी ने बताया कि 20 साल से उसका पिता शराब पी रहा है, रोजाना मां के साथ मारपीट करता है। जैसे-तैसे मां मजदूरी करते हुए घर चला रही थी, पर जब पिता ने उनकी मर्डर करने के लिए कुल्हाड़ी उठाई तो, गुस्सा आ गया और पिता की मर्डर कर दी। एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि गोविंद 40 की मृत्यु के बाद पंचनामा बनाया, शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा। रिपोर्ट पर धारा 103(1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर 17 वर्षीय बेटे को अभिरक्षा में लिया है। घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी जब्त करते हुए प्रकरण को विवेचना में लिया है।