खजुराहो एयरपोर्ट पर फ्लाइंग ट्रेनिंग प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग,रनवे से नीचे उतरा विमान,सभी सुरक्षित
खजुराहो एयरपोर्ट पर इंडियन फ्लाइंग अकादमी का एक ट्रेनिंग प्लेन रनवे से नीचे उतर गया। इस हादसे में प्लेन की विंग क्षतिग्रस्त हो गयी। हलाकि कोई जनहानि नहीं हुई। प्लेन के पायलट और ट्रेनर पायलट दोनों सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए। दरसअल खजुराहो एयरपोर्ट पर इंडियन फ्लाइंग अकादमी के ट्रेनिंग प्लेन में एक पायलट और एक ट्रेनर सवार थे। उड़ान के दौरान अचानक विमान का संतुलन बिगड़ गया, जिससे खतरे की स्थिति बन गई। स्थिति को संभालते हुए पायलट और ट्रेनर ने तुरंत इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला लिया।
लैंडिंग के वक्त विमान का दाहिनी ओर का पहिया जाम हो गया, जिससे विमान रनवे से फिसलकर नीचे उतर गया। इस हादसे में विमान का दाहिना विंग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि राहत की बात यह रही कि दोनों पायलट पूरी तरह सुरक्षित हैं और उन्हें किसी प्रकार की चोट नहीं लगी।
घटना के तुरंत बाद एयरपोर्ट का ग्राउंड स्टाफ सक्रिय हुआ और दोनों पायलट को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस घटना की सूचना इंडियन फ्लाइंग अकादमी को दे दी गई है। मौके पर एयरपोर्ट अथॉरिटी और सीआईएसएफ के जवान भी पहुंच गए हैं और मामले की जांच की जा रही है। घटना ने फ्लाइट सेफ्टी को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं, जिसकी विस्तृत जांच जरूरी है।