Sagar- 400 एकड़ जमीन से हटाया अतिक्रमण, वन विभाग की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई
सागर जिले में आने वाले बांदरी वन परिक्षेत्र में वन विभाग ने अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही की है,जिसमे 400 एकड़ वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया, पथरिया चिंटाई अंतर्गत कक्ष क्रमांक पी.एफ.-254 की वन भूमि पर पिछले कई सालो से अतिक्रमणकारियों द्वारा अवैध रूप से खेती की जा रही थी। कार्यवाही के दौरान चार जेसीबी मशीनों की मदद से वन भूमि की सीमा पर CPT खंती की खुदाई कर जमीन को चिन्हित किया गया और अतिक्रमण को पूरी तरह से हटाया गया।
इसके लिए जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स की बैठक में बुंदेल सिंह सहित अन्य अतिक्रमणकारियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने का आदेश पारित किया गया था वन विभाग की यह कार्यवाही पर्यावरण संरक्षण और सरकारी जमीन की रक्षा की दिशा में एक बड़ी सफलता के रूप में देखी जा रही है। अधिकारियों ने साफ संकेत दिए हैं कि भविष्य में भी इस प्रकार की अवैध गतिविधियों के विरुद्ध सख्त कदम उठाए जाएंगे।
इस आदेश के पालन में वनमंडल अधिकारी चंद्रशेखर सिंह के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई। इस टीम की कमान उप वनमंडल अधिकारी उत्तर सागर शैलेश माचरा के मार्गदर्शन और परिक्षेत्र अधिकारी लाखन सिंह ठाकुर के नेतृत्व में संचालित की गई।