पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का किया भंडाफोड़, 28 मोटरसाइकिल बरामद, 4 आरोपी गिरफ्तार
एमपी के सागर संभाग के छतरपुर पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया है। गिरोह से जुड़े चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर पुलिस ने अब तक कुल 28 चोरी की गई मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। यह कार्रवाई जिले के अलग-अलग इलाकों में हुई बाइक चोरी की घटनाओं के बाद की गई, जिसमें छतरपुर के अलावा सागर, कटनी, दमोह, टीकमगढ़, ललितपुर (उ.प्र.) और दिल्ली से रजिस्टर्ड वाहन भी शामिल हैं। पिछले कुछ महीनों में छतरपुर शहर के कई क्षेत्रों – जैसे नर्मदा अस्पताल, बस स्टैंड, पठापुर रोड, किशोर सागर और नौगांव रोड – से लगातार बाइक चोरी की वारदातों की शिकायतें सामने आई थीं। थाना कोतवाली पुलिस को हाल ही में एक संदिग्ध की जानकारी मिली, जिसके पास से एक चोरी की बाइक बरामद की गई। पूछताछ में आरोपी ने बाइक चोरी के बड़े नेटवर्क का खुलासा किया। इसके बाद पुलिस ने एक विशेष टीम गठित कर जिले सहित अन्य स्थानों पर छापेमारी की।
गिरोह से नीरज अहिरवार, विष्णु सेन, आदित्य सिंह परिहार और एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है। इनकी निशानदेही पर 28 बाइक बरामद की गई हैं, जिनमें छतरपुर और सागर से 9-9, और शेष अन्य जिलों और राज्यों से हैं। पुलिस ने आरोपियों पर IPC की संगठित अपराध की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। विदिता डाबर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, छतरपुर ने बताया कि थाना कोतवाली और अन्य थानों की बाइक चोरी की घटनाओं में लिप्त गिरोह का खुलासा किया गया है। चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और अब तक 28 बाइक बरामद की गई हैं। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। छतरपुर पुलिस की इस कार्रवाई ने न केवल जिले में चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाया है, बल्कि एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ कर प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को भी मजबूत किया है। फिलहाल मुख्य आरोपी इंद्रजीत की तलाश और गिरोह के नेटवर्क की जांच जारी है।