तेंदुआ को खटिया से निकाला गया, वन विभाग की लापरवाही से जंगल भागा
एमपी के देवास जिले के ग्राम पांदा जागीर में शनिवार को एक कुएं में गिरा तेंदुआ ग्रामीणों और वन विभाग के लिए चिंता का विषय बन गया। सुबह ग्रामीण कैलाश पाटीदार ने कुएं में तेंदुआ गिरा देखा और तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। तेंदुए को खटिया के सहारे बाहर निकालने की कोशिश की गई, जो पहले नाकाम रही, लेकिन कई घंटों की मशक्कत के बाद अंततः तेंदुआ सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हालांकि, इस दौरान वन विभाग से एक गंभीर लापरवाही हो गई।
तेंदुए को रेस्क्यू के बाद पिंजरे में बंद करने के बजाय खुले में छोड़ दिया गया, जिससे वह भागकर जंगल की ओर चला गया। गनीमत यह रही कि तेंदुआ गांव की तरफ नहीं गया, वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। ग्रामीणों ने वन विभाग की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जाहिर की है और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए अधिक सतर्कता और बेहतर तैयारी की मांग की है।