महिला क्लर्क से मोबाइल झपटमारी, CCTV में कैद हुई घटना, पुलिस की तलाश जारी | Gwalior News
ग्वालियर में शुक्रवार शाम एक महिला क्लर्क से मोबाइल लूटने की घटना सामने आई है।बाइक सवार दो बदमाश झपट्टा मारकर मोबाइल लूट ले गए। 28 साल महिमा भदौरिया, जो नगर पालिका दतिया में एलडीसी पद पर पदस्थ हैं, रोजाना दतिया से इटावा लिंक एक्सप्रेस ट्रेन से ग्वालियर आती हैं। घटना उस समय हुई जब ट्रेन झांसी रोड क्षेत्र में आउटर पर रुकी थी और महिमा वहीं से उतरकर टैक्सी के लिए पैदल सीएनजी पंप की ओर जा रही थीं।
सीएनजी पंप के पास किसी का फोन आने पर जब महिमा मोबाइल पर बात करने लगीं, तभी पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आए और झपट्टा मारकर उनका मोबाइल छीनकर फरार हो गए। महिला ने शोर मचाया और बदमाशों के पीछे दौड़ी, लेकिन वे तेजी से भाग निकले।
शुरुआत में पुलिस ने इसे मोबाइल चोरी का मामला माना था, लेकिन शनिवार को सामने आए सीसीटीवी फुटेज से स्पष्ट हो गया कि यह एक लूट की घटना है। अब पुलिस इसे लूट के तौर पर दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुट गई है। पीड़िता के मुताबिक, बदमाशों की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच थी। बाइक चला रहे युवक ने पीली टी-शर्ट और पीछे बैठे ने सफेद शर्ट पहनी थी।
यह घटना दो दिन में झपटमारी की दूसरी वारदात है। इससे पहले गोविंदपुरी क्षेत्र में बाइक सवार बदमाश एक महिला से पर्स लूट कर फरार हो चुके हैं। इन घटनाओं से शहर में झपटमारी की बढ़ती वारदातों को लेकर पुलिस सतर्क हो गई है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।