15 साल का शुभम 8 दिन से लापता, मां दर-दर भटक रही, अब तक सुराग नहीं | MP उज्जैन न्यूज़ | sagar tv news
एक 15 साल का नाबालिक पिछले 8 दिन से लापता है। उसकी माँ का रो रो कर बुरा हाल है। 24 घंटे सिर्फ अपने बेटे की वापसी की प्रार्थना करती रहती है। मामला उज्जैन का है। यहाँ फाजलपुरा क्षेत्र में रहने वाली भूरीबाई बाथम 15 साल का बेटा शुभम 31 मई की शाम से लापता है। परिजनों ने चिमनगंज पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है, लेकिन घटना को आठ दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस को अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है।
शुभम की मां अपने बेटे की तलाश में पिछले कई दिनों से दर-दर भटक रही हैं। उन्होंने अपने स्तर पर रिश्तेदारों, परिचितों और मित्रों से संपर्क किया, लेकिन कहीं से कोई जानकारी नहीं मिल सकी। पुलिस ने रेलवे स्टेशन का CCTV फुटेज खंगाला, जिसमें शुभम देवास-इंदौर की ओर जाने वाली ट्रेन में बैठता नजर आया है। इसके बावजूद, पुलिस अब तक उसकी तलाश में कोई सफलता नहीं पा सकी है।
भूरीबाई ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को शुभम के बारे में कोई जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस या उन्हें सूचित करें। लापता किशोर की मां का अब सिर्फ एक ही सवाल है – आख़िर मेरा बेटा कब आएगा ?