पति ने दूसरी शादी की, महिला ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार | MP छतरपुर न्यूज़ sagar tv news
मध्यप्रदेश के छतरपुर में एक महिला अपनी मासूम बेटी के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता रानी रैकवार ने बताया कि उनकी शादी साल 2022 में अजय रैकवार से हुई थी, जो राजनगर थाना क्षेत्र के खजवा का रहने वाला हैं।
रानी का आरोप है कि शादी के बाद उन्हें पता चला कि उनके पति कुछ संदिग्ध गतिविधियों में शामिल हैं, और जब उन्होंने इस पर आपत्ति जताई, तो उनके साथ दुर्व्यवहार शुरू हो गया। पीड़िता के मुताबिक, पति ने उन्हें दहेज को लेकर प्रताड़ित किया और मारपीट की।
रानी का ये भी कहना है कि उनके पति ने बिना तलाक लिए दूसरी शादी कर ली, जिसकी जानकारी उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से हुई। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पति की शादी की तस्वीरें और वीडियो देखे, जिससे उन्हें दूसरी शादी का मालूम चला ।
महिला ने बताया कि इस मामले की शिकायत पहले थाने में की गई थी, लेकिन अब उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन देकर उचित कार्रवाई और न्याय की मांग की है।