वायरल हुई दशकों पुरानी तस्वीर: शिवराज, कैलाश विजयवर्गीय और नरेंद्र सिंह तोमर की यादें ताजा
सोशल मीडिया में राजनीति से जुड़ा कुछ न कुछ वायरल होता रहता है। हाल में यह तस्वीर वायरल हुई है, जो कई दशकों पुरानी है। इस तस्वीर में देश की राजनीति के तीन चर्चित नेता हैं। अगर आप गौर से देखेंगे तो मालूम चलेगा कि इसमें बाईं तरफ मध्यप्रदेश की राजनीति के दिग्गज, पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान हैं, जबकि दाईं तरफ एमपी के कैबिनेट मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय खड़े हैं। और बीच में खड़े हैं मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर। इस पुरानी तस्वीर को कई लोग शेयर कर रहे हैं।
लेकिन खास बात यह है कि खुद कैलाश विजयवर्गीय ने भी इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है: "आज सोशल मीडिया पर यह फोटो देखने को मिला। युवा मोर्चा में काम करते समय की दशकों पुरानी सुमधुर स्मृतियां ताज़ा हो उठीं।" इस फोटो को उन्होंने फेसबुक पर Shivraj Singh Chouhan और Narendra Singh Tomar को भी टैग किया है।