शिवराज ने आखिर क्यों कहा कोई कयास मत लगाना, मोहन यादव मेरे मुख्यमंत्री | sagar tv news |
आखिर क्यों शिवराज सिंह चौहान को ये कहना पढ़ गया की कोई कयास मत लगाना,आखिर क्यों शिवराज को बताना पढ़ गया मोहन यादव मेरे मुख्यमंत्री हैं।
भले ही शिवराज ने मंच से ये बात खुले मन से बोली हो लेकिन उनकी प्रदेश में सक्रियता मोहन यादव तो ठीक वैसा ही असहज करे हुए है जो एक वक़्त में उमा भारती, शिवराज को करे हुए थी।
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को सीहोर में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मंच पर मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद रहे। उन्होंने अपने भाषण के दौरान लोगो से कहा इधर-उधर कोई कयास मत लगाना। मोहन यादव मेरे मुख्यमंत्री हैं। हमारे कॉन्सेप्ट क्लियर हैं। मोहन यादव मुख्यमंत्री हैं।
दरसअल शिवराज सिंह चौहान सीहोर में पदयात्रा निकाल रहे है जिसको लेकर तरह तरह की बाते चल रही है। इन सब के बीच उनका ये बयान तमाम कयासों को विराम देने के लिए था। शिवराज ने पद यात्रा पर कहा - मीडिया ने अलग रूप दिया; उन्होंने ये भी कहा की पार्टी ने कह दिया, मेरे लिए ब्रह्मवाक्य है।
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने संबोधन में सीएम मोहन यादव की तारीफ भी की
देखा जाये तो शिवराज सिंह चौहान जब से प्रदेश में फिर से सक्रिय हुए है तब से कई तरह के कयास लगाए जा रहे पद यात्रा के लोग कई राजनैतिक मायने निकाल रहे है। वही भले ही शिवराज ने सन्देश देने की कोशिश की उनका मध्यप्रदेश की राजनीति में दखल देने का कोई मकसद नहीं है लेकिन कई बार जो कहा जाता है उसके उल्ट भी होने में देर नहीं लगती