Sagar- खजाने के लालच में ऐसी खुदाई, खूबसूरत महल को बना डाला खंडहर!
खजाने के लालच में खोद रहे महल अब अंदर जाने से भी डर लगता है
Sagar- खजाने के लालच में ऐसी खुदाई, खूबसूरत महल को बना डाला खंडहर!
सागर का ऐतिहासिक नजरबाग पैलेस, जो कभी शहर की शान था, आज खजाने की तलाश में खुदाई का शिकार बन गया है। बुंदेला विद्रोह और 1857 की क्रांति का गवाह, मराठा काल में बना यह महल अब धीरे-धीरे बर्बादी की ओर बढ़ रहा है।
हालांकि यह आज की बात नहीं है — बीते कई सालों से यह सिलसिला चला आ रहा है। इसे रोकने के लिए अकादमी द्वारा कुछ प्रयास भी किए गए, लेकिन वे नाकाफी साबित हुए हैं।